इंडेक्स अस्पताल में डॉक्टरों की टीम ने बेहद कठिन ऑपरेशन को अंजाम देते हुए एक महिला के शरीर से 16 किलो का ट्यूमर निकाल दिया। महिला मूलरूप से आष्टा की रहने वाली है और बीते कुछ दिनों से पेट दर्द की शिकायत लेकर डॉक्टरों के चक्कर काट रही थी। इंडेक्स अस्पताल में ऑपरेशन का फैसला किया। अस्पताल के डॉ. अतुल व्यास, डॉ गौरव सक्सेना, डॉ गौरव यादव, डॉ आशीष शर्मा, डॉ मीनल झाला की टीम ने 2 घंटे में ऑपरेशन किया। इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेश सिंह भदौरिया व वाइस चेयरमैन मयंक राज सिंह भदौरिया, डायरेक्टर आरएस राणावत, एडिशनल डायरेक्टर आरसी यादव, इंडेक्स मेडिकल कॉलेज डीन डॉ. जीएस पटेल, हॉस्पिटल चिकित्सा अधीक्षक डॉ, स्वाति प्रशांत ने डॉक्टरों की टीम की सराहना की। डॉ अतुल व्यास ने बताया कि जांच में पाया कि महिला के पेट में एक बड़ा ओवेरियन ट्यूमर है, इस ट्यूमर डिम्बग्रंथि ट्यूमर के को रूप में जाना जाता है। इसके बाद ऑपरेशन कर महिला के पेट से सफलतापूर्वक ट्यूमर निकाला गया। महिला अब पूर्णतः स्वस्थ है।
Share this entry
“Thank You for applying in Index Group, Our team will contact you soon”