इंडेक्स अस्पताल में डॉक्टरों की टीम ने बेहद कठिन ऑपरेशन को अंजाम देते हुए एक महिला के शरीर से 16 किलो का ट्यूमर निकाल दिया। महिला मूल रूप से आष्टा की रहने वाली है और बीते कुछ दिनों से पेट दर्द की शिकायत लेकर डॉक्टरों के चक्कर काट रही थी।इंडेक्स अस्पताल में ऑपरेशन का फैसला किया। अस्पताल के डॉ. अतुलव्यास, डॉ गौरव सक्सेना, डॉ गौरव यादव, डॉ आशीष शर्मा, डॉ मीनलझाला की टीम ने 2 घंटे में ऑपरेशन किया।इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया व वाइस चेयरमैन मयंकराज सिंह भदौरिया, डायरेक्टर आरएस राणावत,
एडिशनल डायरेक्टर आरसी यादव, इंडेक्स मेडिकल कॉलेज डीन डॉ. जीएस पटेल, हॉस्पिटल चिकित्सा अधीक्षक डॉ, स्वाति प्रशांत नेडॉक्टरों की टीम की सराहना की।डॉ अतुल व्यास ने बताया कि जांच में पाया कि महिला के पेट में एक बड़ाओवेरियनट्यूमर है, इस ट्यूमर डिम्बग्रंथि ट्यूमर के को रूप में जाना जाता है।इसके बाद ऑपरेशन कर महिला के पेट से सफलतापूर्वक ट्यूमर निकाला गया।महिलाअबपूर्णतःस्वस्थ है।