पैरों की नसों की बायपास सर्जरी कर डॉक्टरों ने एक मरीज का पैर काट ने से बचाया
पैरों की नसों की बायपास सर्जरी कर डॉक्टरों ने एक मरीज का पैर काट ने से बचाया
इंडेक्स मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में सर्जरी कर डॉक्टरों ने एक मरीज का पैर काट ने से बचा लिया।इलाज में देरी होती तो पैर काट ने की नौबत आ सकती थी क्योंकि मरीज का एक पैर 3 वर्ष पहले ही कट चुका था ।कई अस्पतालों ने मरीज को इस बार भी नर्सों की बीमारी के कारण पैर काला पड़ने की स्थिति में फिर से पैर काटने की सलाह दी थी ।ऐसी स्थिति में मरीज के दूसरे पैर को बचाने के लिए डॉक्टरों की टीम 2 घंटे से अधिक समय तक सर्जरी की ओर मेडिकल भाषा में इस ऑपरेशन को वैस्कुलर बायपास सर्जरी कहा जाता है।