जेल में बंद कैदियों ने सीखी जान बचाने की सीपीआर तकनीक
जेल में बंद कैदियों ने सीखी जान बचाने की सीपीआर तकनीक..
जेल में बंद कैदियों ने सीखी जान बचाने की सीपीआर तकनीक सेंट्रल जेल में इंडेक्स हॅास्पिटल के डॉक्टरों की टीम ने कैदियों को सीपीआर ट्रेनिंग पुलिस कर्मियों के बाद जेल में बंद कैदियों के लिए सीपीआर ट्रेनिंग का विशेष कैम्प इंडेक्स मेडिकल कॅालेज हॅास्पिटल और सेंट्रल जेल द्वारा आयोजित किया गया।अब जेल में बंद कैदी और बंदी रक्षक अब मुश्किल समय में लोगों की जान बचा सकेंगे।इसके लिए इंदौर के सेंट्रल जेल में बंद कैदियों और बंदी रक्षकों को सीपीआर (कार्डियोपल्मोनरीरिससिटेशन) और बेसिक लाइफ सपोर्ट का हुनर सिखाया जा रहा है।इंडेक्स हॅास्पिटल के डॉक्टरों की टीम ने जेल में बंद कैदियों को इसकी ट्रेनिंग दे रही है ।ये वही कैदी हैं जिन्होंने कभी हत्या और दूसरे गुनाह कि ए थे लेकिन अब वो जीवन देने की कला सीखकर लोगों की जान बचाएंगे।
इस सीपीआर ट्रेनिंग कैम्प के लिए इंडेक्स मेडिकल कॅालेज के लेफ्टिनेंट कर्नल डॅा. अजयसिंह ठाकुर ,मेडिसिन विभागाध्यक्ष डॅा.सुधीर मौर्याव अन्यपीजी और नर्सिंगस्टॅाफ ने कैदियो को ट्रेनिंग दी।इस अवसर पर जेल अधीक्षक अलका सोनकर ने भी सभी कैदियो को सीपीआर के महत्व के बारे मेंबताया।डी जी जेल के निर्देश पर यह विशेष सीपीआरट्रेनिंग कैम्प आयोजित किया गया।
इंडेक्स मेडिकल कॅालेज के लेफ्टिनेंट कर्नल डॅा.अजयसिंह ठाकुर नेबताया कि इस ट्रेनिंग के बाद एक्सीडेंट या हार्टअटैक के वक्त जब मरीज की सांस न चले और धड़कन न मिले तो इस बेसिक लाइफ सपोर्ट के जरिए लंग्स और हार्ट को एक्टिव किया जा सकता है।आमतौर पर इसकी जरूरत तब पड़ती है जब इमरजेंसी के वक्त में मेडिकल और डॉक्टरों की टीम मौके पर समय से नहीं पहुंच पाती तो इस कला के जरिए मरीजों की जान को बचाया जा सकता है।
आसानी से सीख सकते हैं ये सीपीआर इंडेक्स मेडिकल कॅालेज के मेडिसिन विभागाध्यक्ष डॅा.सुधीरमौर्या ने बताया कि इन दिनों हार्ट अटैक के कारण मौतों की संख्या बढ़ रही है।ऐसे में इस कला के जरिए मरीजों की जान को बचाया जा सकताहै।बेसिक लाइफ सपोर्ट एक आसान प्रक्रिया है जिसे कोई भी आम इंसान आसानी से सिख सकता है।इसी के तहत जेल में बंद कैदियों और उनकी देख रेख करने वाले बंदी रक्षक और पुलिस कर्मियों को इसकी ट्रेनिंग दी जा रही है।इंडेक्स हॅास्पिटल के डॅाक्टर्स द्वारा पहले पुलिसलाइन में पुलिस कर्मियों और स्कूलों में बच्चों और शिक्षकों को इसकी ट्रेनिंग दे चुके हैं ।बेसिक लाइफ सपोर्ट की जरूरत किसी भी वक्त पढ़ सकती हैं इसलिए इसकी जानकारी सभी को होनी चाहिए ।इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेश सिंह भदौरिया ,वाइस चेयरमैन मयंकराजसिंह भदौरिया, डायरेक्टर आरएस राणावत,एडिशनल डायरेक्टर आरसी यादव,डी न डॅा. जीएस पटेल, अधीक्षक डॉ स्वाति प्रशांत ने सीपीआर कैंप की सराहना की।